लोकसभा चुनाव 2019: हरियाणा में जीत के लिए भाजपा की व्यूह रचना तैयार, 16 टीमें और खास रणनीति

हरियाणा में भाजपा ने हर सीट पर जीत के लिए अपनी व्यूह रचना तैयार करते हुए किलेबंदी कर ली है। भाजपा ने हर सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं रणनीति के तहत 16 टीमें काम करेंगी। ये टीमें लोकसभा से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में भी सक्रिय रहेंगी। बूथ स्तर पर अलग से टीमें काम करेंगी। प्रत्याशी को किस तरह से काम करना है, इसकी रणनीति भी ये टीमें बनाएंगी। हरियाणा में अधिकतर सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद से इन टीमों ने हलकों में काम करना शुरू कर दिया है। कुछ टीमें प्रत्याशियों और भाजपा हाईकमान के बीच कड़ी का काम भी करेंगी और निरंतर फीडबैक आलाकमान को देती रहेंगी। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा के अनुसार हर हलके में टीमों का गठन हो चुका है और उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं।

More videos

See All