इमरान प्रतापगढ़ी बोले- मुसलमान किसी एक पार्टी का वोट बैंक नहीं

कभी कांग्रेस का गढ़ रही उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस ने इस बार शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. यह सीट पहले रॉबर्ट वाड्रा के सियासी आगाज की अटकलों को लेकर सुर्खियों में थी, बाद में राज बब्बर ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
वहीं, पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस को 20 हजार वोट भी नहीं मिले थे और वह पांचवे नंबर की पार्टी थी. ऐसे हालात में अब कांग्रेस ने अपनी खोई हुई जमीन पाने के लिए शायर इमरान प्रतापगढ़ी को चुनावी रण में भेजा है. इमरान मुस्लिमों में शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर काफी प्रयासरत हैं.
aajtak.in से खास बातचीत में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार सिर्फ नफरत और बांटने का काम करती है. मैं कारोबार के शहर यानी मुरादाबाद से चुनाव लड़ रहा हूं. यहां हिंदू-मुस्लिम देखकर नहीं होता है बल्कि आपसी भाईचारे से कारोबार होता है. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मुस्लिम वोटों के ठेकेदारों का मिथक टूट चुका है. समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को अपना वोट बैंक समझते आई है, लेकिन आज वह मुरादाबाद की जमीन पर नहीं दिख रही है.

More videos

See All