चुनाव पूर्वाभ्यास से गैरहाजिर रहे 30 कर्मचारी, नोटिस जारी

चंबा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए  पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हरिकेश मीणा ने चुनाव अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को सुगमता व दक्षता के साथ पूर्ण करने के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी व अधिकारी कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रक्रिया का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ईवीएम, वीवीपैट के संचालन व मतदान प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यकलापों की जानकारी से सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली-भांति अवगत हों।
राजकीय सहस्त्राब्दी बहु तकनीकी संस्थान सरोल में आयोजित प्रथम पूर्वाभ्यास में करीब 800 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए जबकि 30 के करीब कर्मचारी गैरहाजिर रहे जिन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम दीप्ति मंढोत्रा ने भी महत्वपूर्ण जानकारियों से अधिकारियों को अवगत करवाया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए भी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हितेंद्र कुमार, निर्वाचन विभाग के प्रतिनिधि संजय कुमार, असिस्टेंट प्रो. राजकीय महाविद्यालय अश्वनी राठौर ने भी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में चंबा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 800 के करीब अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

More videos

See All