दूसरे फेज के प्रचार में जुटीं पार्टियां, मोदी-राहुल की आज कई रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी तमिलनाडु में भी रैली करेंगे. थेनी में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी कर्नाटक के मंड्या संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कोलार, चित्रदुर्ग और के.आर. नगर में पार्टी की चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी 18 मार्च को बेंगलुरू में और 31 मार्च को कलबुर्गी में रैलियां कर चुके हैं. उन्होंने इससे भी पहले, 9 मार्च को हावेरी में पार्टी की जनसभा को संबोधित किया था. कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. मध्य कर्नाटक की 14 सीटों के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा. बाकी 14 सीटें तटीय व उत्तरी क्षेत्र में हैं, जहां 23 अप्रैल को मतदान होना है. सभी सीटों के लिए मतगणना 23 मई को होगी. इसके अलावा अखिलेश यादव और मायावती बदायूं में एक साझा रैली करेंगे. उनके साथ राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिहं भी होंगे. बंगाल में आज बीजेपी और टीएमसी आमने सामने. दोनों रामनवमी पर निकालेंगे जुलूस.

More videos

See All