महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं, कांग्रेस की रंजीत रंजन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने फूंका विरोध का बिगुल

महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब आरजेडी के पिपरा से विधायक यदुवंश प्रसाद यादव सहित आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन का विरोध करने का एलान किया है. कांग्रेस ने इस बार भी रंजीत रंजन को सुपौल लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
विधायक यदुवंश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि चूंकि रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव ने मधेपुरा में महागठबंधन के विरोध में अपनी उम्मीदवारी दी है. महागठबंधन की तरफ से इस बार शरद यादव मैदान में हैं. सुपौल की आरजेडी इकाई ने पप्पू यादव से अपना नामांकन वापस लेने कि बात कही थी लेकिन पप्पू यादव द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया. इसके चलते सुपौल आरजेडी ने पप्पू यादव की पत्नी और सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन का विरोध करने का सख्त फैसला लिया है. पिपरा विधानसभा सीट सुपौल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

More videos

See All