अतीत के आइने से: जब गुरदासपुर में लग गया था सितारों का मेला, फिर फिल्म स्टार का इंतजार

फिल्म नगरी के चमकदार सितारे करोड़ों लोगों के सपनों में घूमते हैं। ऐसे में यदि अपने मनपसंद हीरो को अपनी आंखों से देखने का अवसर मिले तो उस बेताबी का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। 1998 में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले विनोद खन्ना की जब गुरदासपुर से प्रत्याशी के रूप में घोषणा हुई तो यहां बॉलीवुड स्‍टारों का मेला लग गया था। इस बार भी भाजपा की ओर से किसी फिल्‍म स्‍टार को मैदान में उतारे जाने का इंतजार हो रहा है।
विनोद खन्‍ना के यहां से प्रत्‍याशी बनने के बाद लाखों गुरदासपुर वासियों की मन की मुराद पूरी हुई थी। वे इस बात से खुश थे कि वे  रुपहले संसाद के सितारे को पास से देख सकेंगे। लेकिन उनको इस बात का अंदाजा कतई न था कि एक स्टार नहीं बल्कि मायानगरी के सितारों की फौज उनकी जमीं पर उतरने वाली है। यह फौज केवल एक साल के लिए नहीं उतरी, बल्कि दो दशक तक उनका रंग बॉर्डर इलाके के लोगों को देखने को मिला।

More videos

See All