राफेल मामले में मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका

भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर अवमानना याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय, मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

दरअसल, मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत तरह से पेश किया। लेखी का आरोप है कि राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को इस तरह से पेश किया है जैसे वह उच्चतम न्यायालय का बयान हो। मीनाक्षी लेखी ने इसी हफ्ते उच्चतम न्यायालय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर आपराधिक अवमानना कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल पर सरकार की आपत्तियों को खारिज कर दिया था। न्यायालय ने तीन दस्तावेजों को सबूत के तौर पर मानते हुए पुनर्विचार याचिका पर आगे सुनवाई की बात कही थी।

More videos

See All