हरीश रावत और प्रीतम सिंह नहीं डाल पाए वोट

सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह औकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मतदान नहीं कर सके। दोनों दिग्गज कांग्रेसी नेता इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी भी हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशियों में रमेश पोखरियाल निशंक, माला राज्यलक्ष्मी शाह और अजय भट्ट ने मतदान तो किया, लेकिन अपने मत का खुद के लिए इस्तेमाल नहीं कर सके। 
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल संसदीय सीट से पार्टी के प्रत्याशी हैं। हरीश रावत देहरादून जिले में मतदाता हैं। नैनीताल सीट पर चुनावी व्यस्तता के चलते वह मतदान के लिए देहरादून नहीं आ सके। इस वजह से उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ा। 
इसी तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी गुरुवार को मतदान से वंचित रह गए। टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह चकराता-त्यूणी क्षेत्र के बिरनाड से मतदाता हैं। उनका मतदान के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे बिरनाड के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम था, लेकिन वह चाहते हुए भी वहां पहुंच नहीं सके। 

More videos

See All