जम्मू-पुंछ 72.16 बारामुला 35.01 रियासत में ओवरआल 56.00 प्रतिशत

रियासत की दो लोकसभा सीटों जम्मू-पुंछ व बारामुला पर पहले चरण में वीरवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने से मतदान देरी से शुरू हुआ। जम्मू सीट के राजोरी जिले के थन्नामंडी में ड्यूटी पर तैनात एक आंगनबाड़ी वर्कर को थप्पड़ मारने पर मुकदमा दर्ज हुआ। यहां कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा।

दोनों सीटों पर शांतिपूर्ण माहौल में 56 फीसदी मतदाताओं ने लोकतंत्र के महोत्सव में मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट पर 72.16 फीसदी मतदान हुआ। 2014 में यहां 67.83 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि इस बार करीब पांच फीसदी मतदान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। 

घाटी में बारामुला संसदीय सीट पर 35.01 फीसदी मतदान हुआ। इस सीट पर 2014 में 39.13 फीसदी वोट पड़े थे। जिसमें इस बार करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, इन दोनों सीटों पर पिछली बार ओवर आल  50.09 फीसदी मतदान हुआ था जबकि इस बार 56 फीसदी मतदान हुआ हैं।
 

More videos

See All