अब भाजपा उम्मीदवार ने किया CAB का विरोध, कहा- मोदी के सामने आत्महत्या कर लूंगा

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के दौरान भाजपा उम्मीदवार ने खुलकर पूर्वोत्तर के लिए प्रस्तावित नागरिकता संशोधन बिल (CAB) का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वह इस बिल को किसी भी सूरत में पास नहीं होने देंगे। अगर बिल पास होता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आत्महत्या कर लेंगे।

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले भाजपा उम्मीदवार सनबोर शुलई हैं। वह मेघालय की शिलॉग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। मेघालय में दो लोकसभा सीट हैं, शिलॉग और तुरा। शिलॉग मेघालय की राजधानी भी है। लोकसभा की दोनों सीटें स्थानीय आदिवासी समुदायों के लिए आरक्षित हैं। मेघालय की इन दोनों सीटों पर गुरुवार, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है।
पहले चरण की वोटिंग के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए सनबोर शुलई ने कहा था, ‘मैं जब तक जिंदा हूं, नागरिकता संशोधन बिल (CAB) लागू नहीं होगा। मैं इस बिल को किसी भी सूरत में लागू होने नहीं दूंगा। इसके लिए चाहे मुझे खुद को मारना ही क्यों न पड़े। मैं नरेंद्र मोदी के सामने आत्महत्या कर लूंगा, लेकिन बिल को लागू नहीं होने दूंगा।’

More videos

See All