छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान खत्म, अभी तक 44. 9 % वोटिंग

छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहा पहले चरण का मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। हालांकि मतदान केंद्र के अंदर अभी लोग मौजूद हैं और नियमानुसार वो मतदान कर रहे हैं।  शाम 4 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान होने की खबर है। फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से अभी आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। बस्तर लोकसभा सीट के लिए 8 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव से दो दिन पहले हुए नक्सली हमले और इसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत व 4 जवानों की शहादत भी लोगों के हौसले को पस्त नहीं कर सकी। बस्तर लोकसभ सीट पर दोपहर 1 बजे तक 33. 84 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में मतदान अपराह्न 3 बजे ही खत्म हो गया था। 

More videos

See All