रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा, भाजपा के पक्ष में तेज मतदान, प. बंगाल में हिंसा से पार्टी चिंतित

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के लिए आज हो रहे मतदान में पूरे देश में अच्छी वोटिंग होने की खबर है। अब तक अलग-अलग क्षेत्रों से न्यूनतम 33 फीसदी से लेकर अधिकतम 44 फीसदी मतदान होने की खबर है। 
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत बताते हुए इस पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं में वोटिंग के प्रति उत्साह होने के कारण मतदान तेज हुआ है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि ज्यादातर क्षेत्रों से शांतिपूर्ण मतदान होने की खबरें आई हैं। कुछ जगहों पर कुछ हिंसा होने की खबर है लेकिन सामान्य रूप से सब जगह अच्छा मतदान चल रहा है। 
हालांकि, पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर मतदान केंद्रों पर हिंसा होने की जानकारी मिली है। कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में तेज टकराव होने की भी खबर मिली है। भाजपा ने इस हिंसा पर अपनी चिंता जाहिर की है। हिंसा पर रोक लगाने और अगले चरणों के मतदान के लिए सुरक्षा को और तेज किए जाने की मांग को लेकर पार्टी नेता चुनाव आयोग से भी मिल सकते हैं।

More videos

See All