बंगाल में एक बजे तक 55.44 फीसद मतदान

बंगाल की दो सीटों कूचबिहार व अलीपुरद्वार पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। एक मतदान केंद्र पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष और एक जवान के बीच किसी बात को लेकर बहस होने की भी खबर है। बंगाल में एक बजे तक 55.44 फीसद मतदान हुआ है। कूचबिहार 55.44 व अलीपुरद्वार में 56.45 फीसद मतदान हुआ है।
बंगाल में 11 बजे तक 38.8 फीसद मतदान हुआ है। अलीपुरद्वार में 43.20 और कूचबिहार में 37.85 फीसद मतदान। कूचबिहार के मरुगंज में भाजपा समर्थक पर हमले में तीन लोग घायल हो गए। इन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बीच, कूचबिहार के 141 नंबर बूथ से वोटर कार्ड बरामद हुए हैं। बंगाल में नौ बजे तक 18.12 फीसद मतदान हुआ। कूचबिहार में नौ बजे तक 17.85 व अलीपुरद्वार 17.8 फीसद मतदान हुआ। इवीएम खराब होने की वजह से अलीपुरद्वार केंद्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दशरथ तिर्की ने दो घंटे बाद वोट डाला। मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार के पांच बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की।

More videos

See All