Lok Sabha Election 2019: विदर्भ की इन लोकसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेस के बीच बड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज महाराष्ट्र के विदर्भ में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. विदर्भ की इन 7 सीटों पर कुल 116 कैंडिडेट्स अपनी किस्तम आजमा रहें हैं. नागपुर में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भाजपा की ओर से जहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तो वहीं कांग्रेस की ओर से नाना पाटोले उम्मीदवारी हैं. वहीं गढ़ चिरौली के चिमूर लोकसभा सीट पर सबसे कम 5 कैंडिडेट्स ही मैदान में हैं.
भंडारा-गोंदिया की लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से सुनील बाबूराव मेढ़े ताल ठोंक रहे हैं तो एनसीपी की ओर से नाना पंचबुधे मैदान में हैं दोनों में कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. वहीं गढ़चिरौली की चिमूर लोकसभा सीट पर भाजपा की ओर से अशोक नेते मैदान में हैं तो कांग्रेस की ओर से नामदेव डालूजी उसन्दी बात करें चंद्रपुर की तो भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर हैं, कांग्रेस ने सुरेश धानोरकर को मैदान में उतारा है.

More videos

See All