Asaduddin Owaisi: देश में इस बार कही मोदी लहर नहीं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गए है . पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 14 करोड़ से अधिक मतदाता 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 170664 पोलिंग बूथ बनाए गए. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों, आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीटों, अरुणाचल की 2, असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू और कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 17, त्रिपुरा की 1, पश्चिम बंगाल की 2, अंडमान और निकोबार की 1 और लक्ष्यद्वीप की 1 सीट पर मतदान होगा.

More videos

See All