उत्‍तराखंड में सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत मतदान, वोटरों में खास उत्‍साह

लोकतंत्र के महायज्ञ में गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 7856268 मतदाता कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा। राज्‍य चुनाव आयोग के अनुसार, सूबे में सुबह नौ बजे तक 13.34 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रदेश को 237 सेक्टर और 1371 जोन में बांटा गया है। कुल 11229 पोलिंग बूथों पर 56145 कार्मिक तैनात किए गए हैं और 11235 रिजर्व में रखे गए हैं। सुरक्षा बलों को मिलाकर कुल 1.12 लाख कार्मिक चुनाव संपन्न करा रहे हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती की गई है। 
17वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में गुरुवार को मतदान शुरू हो गया है। करीब एक महीने तक चले सघन प्रचार के बाद वह मौका आ ही गया जब प्रदेश के मतदाता अपने सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। पांच सीटों पर 47 पुरुष और पांच महिला प्रत्याशियों समेत कुल 52 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

More videos

See All