हरिद्वार लोकसभा सीट: यहां हाथी बना रहा मुकाबले को त्रिकोणीय

हरिद्वार संसदीय सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। वैसे तो यहां मैदान में 15 प्रत्याशी डटे हुए हैं, लेकिन मुकाबला तिकोनीय बना हुआ है। भाजपा और कांग्र्रेस को सपा-बसपा महागठबंधन अलग-अलग क्षेत्रों में चुनौती देते दिख रहे हैं। संसदीय सीट की सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा का प्रचार अन्य की तुलना में अधिक व्यवस्थित दिखा, जबकि कांग्र्रेस और बसपा की रणनीति जनाधार वाले क्षेत्रों को ही अधिक मथने की रही। भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के अंबरीष कुमार और बसपा के अंतरिक्ष सैनी ने मतदाताओं को रिझाने और दावेदारी को पुख्ता करने को खासी मशक्कत की।  जनता के तीखे सवालों से भी उनका सामना हुआ। कुछ इलाकों में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए मशक्कत भी करनी पड़ी। 

More videos

See All