शांति की पेशकश का अलगाववादियों ने नहीं दिया जवाब, तभी हुई सख्त कार्रवाई- राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले चार साल में केंद्र सरकार की ओर से शांति की पेशकश पर जवाब देने में विफल रहने के बाद अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
उन्होंने राज्य के बाहर कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को परामर्श जारी किया गया है. राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी उनके साथ खड़े रहने का निर्देश दिया है.
राजनाथ ने जम्मू संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार जुगल किशोर के समर्थन में यहां की गई चुनावी रैली में कहा, ''बातें हो रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं. हमने कुछ संगठनों को प्रतिबंधित किया है और मैं कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे.''

More videos

See All