उमर 2014 विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में समर्थन के लिए किससे गए थे मिलने, करें खुलासा: लोन

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने सोमवार को दावा किया कि नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद नई दिल्ली में एक गुप्त बैठक की थी। 
कुपवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए लोन ने कहा कि उनके पास कल तक का समय यह बताने के लिए है कि 2014 के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद वह ढाई घंटे तक किससे मिले और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन की भीख मांगी। अगर उन्होंने नहीं बताया तो मैं कल फिर खुद बताऊंगा।

लोन ने मीरवाइज उमर फारूक को एनआईए की तरफ से समन भेजे जाने के लिए पीडीपी-भाजपा सरकार को दोषी ठहराने को लेकर फटकार लगाई और कहा कि एनआईए को केंद्र में नेकां की सहयोगी कांग्रेस के शासन के दौरान बनाया गया था। उस समय डॉ. फारूक और उमर क्यों कुछ नहीं बोले। उनकी पार्टी सप्ताह में दो दिन राजमार्ग पर नागरिक यातायात के सरकारी प्रतिबंध पर उच्च न्यायालय का रुख करने के लिए तैयार है।

More videos

See All