RJD घोषणापत्र जारी, दलित-पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का वादा

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के इस घोषणापत्र को 'प्रतिबद्धता पत्र' नाम दिया गया है। इस घोषणापत्र में सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण, पलायन रोकने की कोशिश और ताड़ी को लीगल करने की बात कही गई है। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते हुए कहा कि अदालत में भी दलित-बहुजन के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित किया जाएगा। 
तेजस्वी यादव ने निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने का वादा किया; उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा, साथ ही प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्प लाइन जारी की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन किया, इसके अलावा 2021 में जातीय आधार पर जनगणना करवाने का ऐलान किया है। 

More videos

See All