नीतीश का विपक्ष पर हमला, कहा- हार के डर से तोड़ रहे मर्यादा की सीमा

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एसकेएस हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जमुई से एनडीए के लोजपा प्रत्‍याशी चिराग पासवान के लिए वोट मांगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल बिहार पर पति पत्नी को राज करने का मौका मिला. लेकिन, सिर्फ अपने घर को रौशन किया गया था. लेकिन आज हमारी सरकार ने हर घर को रौशन किया है. 

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि कल तक घर से नहीं निकलने वाली महिलाएं आज समूह में निकल कर लोगों को ज्ञान बांट रही हैं. बेटियां समूह में स्कूल जाने लगी हैं. उन्होंने कहा कि हाशिये पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया. अब समाज का कोई भी तबका वंचित नहीं है. न्याय के साथ विकास किया. सीएम ने कहा क‍ि राजनीति में विरोध होता है, पर भाषा मर्यादित व शालीन होनी चाहिए. इस समय बहुत से लोग बौखलाहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. कैसी-कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो आप को बरगलाकर मेवा खाना चाहते हैं. मैं तो सेवा करने वाला आपका सेवक हूं. 

More videos

See All