गरीबी के खिलाफ देश में करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला कि मोदी ने युवाओं और किसानों से झूठ बोला। सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। कांग्रेस ने जो भी बोला उसके करके दिखाएगी। न्याय योजना में 72 हजार रुपये सालाना गरीबों के खाते में डाला जाएगा। पांच साल में गरीबों के खाते में 3.60 लाख रुपये जाएंगे। एक भी कर्जदार किसान को जेल नहीं होगी। एक पूंजीपति कर्ज लेकर लौटाता नहीं तो उसे जेल नहीं होती। फिर भला गरीब किसान क्यों जेल जाए। कांग्रेस किसानों के लिए अलग बजट लाएगी। 
उत्तराखंड में शनिवार को श्रीनगर, अल्मोड़ा व हरिद्वार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने एक दिन पहले देहरादून में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कांग्रेस के घोषणापत्र में न्याय योजना पर किए गए हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोल सकते हैं मगर हम नहीं बोल सकते। नरेंद्र मोदी ने 15 लाख के सपने दिखाए जो पांच सालों में नहीं दे सके। घोषणापत्र में प्रत्येक गरीब के खाते में 72 हजार रुपये जमा कराने की बात पर बोले कि इसका गहन अध्ययन कराया गया। कुछ माह पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अर्थशास्त्रियों से कहा कि मुझे एक नंबर चाहिए। हमें गरीब के बैंक खाते में सीधा पैसा डालना है, मगर भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बगैर। तय हुआ कि हिंदुस्तान के 20 फ़ीसद गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये साल भेजा जाएगा। 21वीं सदी में भी पांच करोड़ परिवारों की आमदनी 21 हजार रुपये से कम है।

More videos

See All