विधायक उमेश अग्रवाल के खिलाफ वारंट जारी

अदालत ने भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं। वारंट कई बार अदालत में उनके हाजिर नहीं होने पर जारी किए गए हैं। अदालत ने अपने आदेश में पिछली तारीखों पर गैर हाजिर चल रहे कई दूसरे लोगों को प्रतिभूति राशि जमा करवाने के लिए कहा है। मामले की सुनवाई अब 6 मई को होगी। जेएमआईसी नवीन कुमार की अदालत ने वारंट विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा ही दर्ज करवाए गए एक केस में किए गए हैं। पुलिस द्वारा चालान दाखिल करवाने के बाद जब सुनवाई शुरू हुई तो इस मामले में शिकायकर्ता पक्ष की ओर से जुड़े लोग अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं। शिकायतकर्ता विधायक उमेश अग्रवाल जब कई सुनवाई पर अदालत नहीं पहुंचे तो 4 अप्रैल को जेएमआईसी नवीन कुमार की अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए। अदालत ने अपने आदेशों में कहा कि ‘विवाद में बृहस्पतिवार को दिन उमेश अग्रवाल व दूसरे लोगों के साथ जिरह के लिए तय था।

More videos

See All