प. बंगाल में प्रथम चरण चुनाव के लिए बाहर से नहीं आएंगे केंद्रीय सुरक्षा बल

पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल को दो सीटों के लिए प्रथम चरण के मतदान में राज्य में मौजूद केंद्रीय बलों को ही चुनावी ड्यूटी में लगाया जाएगा। चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक प्रथम चरण के चुनाव के लिए अब तक 10 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है वहीं, चुनाव में 30 अतिरिक्त कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा। बताया गया है कि पहले से ही 40 कंपनी केंद्रीय बल जंगलमहल इलाके में तैनात है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने जंगलमहल में तैनात केंद्रीय बलों को चुनावी ड्यूटी के लिए वहां से हटाने का फैसला किया था लेकिन राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने बुधवार को ही विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के साथ बैठक में संभावित अप्रिय घटना का हवाला देते हुए जंगलमहल से केंद्रीय बलों को नहीं हटाने का अनुरोध किया था। समझा जाता है कि राज्य की चिंता के मद्देनजर आयोग ने वहां के जवानों को राज्य से बाहर भेजने के बजाय राज्य में ही चुनावी ड्यूटी में तैनात करने का निर्णय लिया है। सूत्रों की माने तो गृह मंत्रालय ने जो रिपोर्ट दिया है उसके मुताबिक बांकुड़ा, पुरुलिया, वीरभूम और पश्चिम मेदिनीपुर के कुछ हिस्से में अब माओवादियों की सक्रियता अधिक नहीं है।

More videos

See All