राज्य के विकास को प्रयासों में नहीं आने देंगे कोई कमी : अनिल बलूनी

उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यवासियों की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के विकास के लिए वह अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में उनके द्वारा कुछ प्रयास किए गए, मगर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। आने वाले दिनों में अपनी इस मुहिम को गति देंगे। बलूनी ने मंगलवार को बतौर राज्यसभा सदस्य अपने कार्यकाल का एक साल पूरा किया। इस मौके पर उन्होंने इस अवधि में कराए गए कार्यों का ब्योरा रखा।
उन्होंने कहा कि नैनी-दून एक्सप्रेस का रोजाना काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम तक संचालन, राज्य में केंद्रीय आपदा राहत बल की पृथक बटालियन का आवंटन, कोटद्वार व उत्तरकाशी अस्पतालों में आईसीयू वेंटीलेटर की स्थापना, पौड़ी जिले कि निर्जन गांव बौर को गोद लेना, आर्मी व पैरामिलिट्री के अस्पतालों में आम नागरिकों को उपचार की सुविधा, राज्य के विशिष्ट बीटीसी अध्यापकों की केंद्र में पैरवी, मसूरी व नैनीताल की पेयजल योजनाओं की स्वीकृति, तीलू रौतेली व माधो सिंह भंडारी के स्मारकों का पुरातत्व विभाग के जरिये संरक्षण के लिए प्रयास किए गए।

More videos

See All