सुलह में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लगे गो बैक के नारे

 चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र की नौरा पंचायत में भाजयुमो के सम्मेलन में पहुंचे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर को स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की उपस्थिति में लोगों ने गो बैक के नारों से लौटने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पंचायत के वार्ड दो लाहड़ू के लोगों ने सड़क की मांग के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी को घेर लिया। लोगों का कहना था कि गांव के लिए वर्ष 1975 से सड़क निकालने की लगातार मांग की जा रही है।
इस संबंध में सभी सरकारों ने आश्वासन ही दिए हैं। आक्रोशित लोग लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी भी दे चुके हैं पर किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं होने पर मंगलवार को प्रचार के लिए जैसे ही भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार गांव पहुंचे तो लोगों ने विरोधस्वरूप गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने कहा कि रोड नहीं तो वोट भी नहीं देंगे। मौके पर तनाव की स्थिति भी बन गई। बात न बनते देखकर नेताओं ने लौटने में ही भलाई समझी।
 
 
 

More videos

See All