ओडिशा में चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 9 अप्रैल तक नामांकन

ओडिशा में 29 अप्रैल को होने वाले चौथे एवं अंतिम चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक 29 अप्रैल को ओडिशा के 6 लोकसभा क्षेत्रों और संबंधित 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 अप्रैल है जबकि नामांकन की जांच 10 अप्रैल को होगी। 12 अप्रैल तक उम्मीदवारों को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति दी जाएगी। चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी। इन सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

More videos

See All