बिहार: जिग्नेश मेवाणी ने पूछा- जब गुजरात में बिहारी पीटे जा रहे थे तो चौकीदार चुप क्यों थे?

बिहार में लोकसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने गुजरात में बिहारियों को पीटे जाने को मुद्दा उठाया है. आरा में प्रेस वार्ता के दौरान जिग्नेश ने कहा कि जब गुजरात में बिहारियों को मारा जा रहा था तब सभी चौकीदार चुप क्‍यों थे? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गिरिराज सिंह और रामविलास पासवान को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मेवाणी ने कहा कि तब मैंने राजधानी पटना की रैली में दोनों हाथ जोड़कर गुजरात की घटना को लिए माफी मांगी थी. भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आरोपों पर जिग्नेश मेवाणी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह गिरिराज सिंह के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. कन्हैया कुमार को लेकर मेवाणी ने कहा कि बेगूसराय में नेता नहीं बेगूसराय का बेटा लड़ रहा है, एक आंगनवाड़ी सेविका का बेटा लड़ रहा है.

More videos

See All