राहुल गांधी के वायनाड सीट से लड़ने के फैसले पर भड़की CPM, कहा- हराने के लिए करेंगे काम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. राहुल उत्तर प्रदेश की अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने रविवार को कहा कि देश की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी को दक्षिण भारत के किसी राज्य से भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

वहीं सीपीआई (एम) कांग्रेस के इस फैसले से खफा नजर आ रही है. सीपीआई (एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात ने इस फैसले के बैद कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस का राहुल गांधी को वायनाड से लड़ाने का फैसला बताता है कि उनकी प्राथमिकता अब केरल में लेफ्ट से लड़ने की है. यह बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के खिलाफ है, केरल में एलडीएफ मुख्य ताकत है जो बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है."
 

More videos

See All