सियासी मुद्दों से भटके नेता! शुरु हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही पॉलिटिकल पार्टियों में जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आरोप प्रत्यारोपों के सिलसिले के साथ एक बार फिर मतदाताओं को लुभाने का दौर भी शुरू हो गया है. एक ओर भाजपा जहां जनता को अपनी उपलब्धियां बता कर वोट बटोरने में जुटी है तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस भी उनकी खामियों को बड़ी सफाई से उजागर करने में लगी है.
हाल ही में कांग्रेस की राज्यसभा सांसद और अंबाला से कांग्रेस की संभावित उम्मीदवार कुमारी सैलजा का आरोप लगाने का लिहाजा बड़ा विचित्र रहा है. वे घुमा फिरा कर आरोप भी लगा जाती हैं और फिर ये कहने से भी गुरेज नहीं करती कि ये कांग्रेस के कल्चर में नहीं है.
कांग्रेस का नियम थूको और भागो- कटारिया
लगे हाथों उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि वो बताएं कि एक साल में उनकी इनकम 55 लाख से 9 करोड़ की कैसे हो गई. उन्होंने प्रियंका से पूछा वो कैसे कांग्रेस की नैय्या पार लगाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका जहां जाते हैं वहां खाली-खाली तम्बू होते हैं. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस का एक ही नियम है थूको और भागो, लेकिन अब जनता समझ चुकी है और कांग्रेस जितना जोर लगा ले उसे कोई ताकत बचा नहीं सकती.

More videos

See All