EC ने कहाः निज़ामाबाद सीट पर M3 लेवल की EVM का भी इस्तेमाल संभव, जुड़ सकते हैं 384 उम्मीदवार

तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट पर 185 प्रत्याशियों की वजह से बैलेट पेपर से वोट डाले जाने की खबर पर चुनाव आयोग ने स्थिति साफ की है. चुनाव आयोग ने साफ किया कि उनके पास M3 लेवल की भी ईवीएम भी मौजूद है जिसमें एक साथ 24 बैलट यूनिट को जोड़ा जा सकता है यानी कुल 384 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया जा सकता है. भले ही स्थानीय आरओ ने कहा था कि उनके पास अभी M2 लेवल की ही ईवीएम मौजूद हैं पर आयोग अभी इस पर विचार कर रहा है. ज़रूरत पड़ने पर M3 लेवल की ईवीएम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लिहाजा ये जरूरी नहीं कि निजामाबाद लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे.

More videos

See All