PM मोदी को क्लीन चिट, EC ने कहा मिशन शक्ति की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं

चुनाव आयोग ने PM मोदी के मिशन शक्ति की घोषणा के संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है. आयोग ने कहा है कि मोदी के संबोधन में किसी भी तरह से उनकी पार्टी का प्रचार नहीं किया है. आयोग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वोट की अपील नहीं की थी. चुनाव आयोग ने इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया था और दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से प्रसारण की फीड और स्‍त्रोत एवं अन्‍य जानकारियां भी मांगी थी.

विपक्ष की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को उप चुनाव आयुक्‍त के नेतृत्‍व में एक पैनल का गठन किया था. जिसने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की जांच की. विपक्षी दलों ने शिकायत में कहा था कि पीएम ने अपने संबोधन में सरकार की 'उपलब्धि' के बारे में बताया है. उनके भाषण में राष्‍ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ नहीं था.

More videos

See All