लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ाना चाहती है कांग्रेस, जितिन प्रसाद बोले- धौरहरा के लोगों का दर्द बयां करना चाहता हूं

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को कांग्रेस लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ाना चाह रही है, लेकिन वह अपनी परंपरागत सीट धौरहरा से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. धौरहरा से लखनऊ संसदीय क्षेत्र के लिए नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद जितिन प्रसाद आज 50 गाड़ियों के काफिले के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए. सीतापुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धौरहरा संसदीय क्षेत्र के लोगों की भावनाएं और दर्द को मैं बयां नहीं कर सकता.
जितिन प्रसाद ने कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व को यह बताना चाहता हूं कि यहां के लोगों का जुड़ाव मुझसे है और इस जुड़ाव की वजह से यदि मुझे यहीं से लड़ाया जाता है तो बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि 15 साल तक मैंने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर काम किया है उनकी संवेदना से मैं जुड़ा हुआ हूं. यदि मुझे लखनऊ से लड़ने के लिए कहा जाता है तो हाईकमान का निर्णय होगा लेकिन मेरा प्रस्ताव यही है कि मुझे धौरहरा संसदीय क्षेत्र से अवसर प्रदान किया जाए. अपने समर्थकों के साथ सीतापुर पहुंचे जितिन प्रसाद ने धौरहरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पैरवी भी की.

More videos

See All