कांग्रेस की न्याय योजना पर प्रियंका ने कहा- देश की पांच करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से प्रचारित की जा रही न्याय योजना की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के पांच करोड़ घरों की महिलाओं को लाभ मिलेगा। महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम कदम है।
प्रियंका ने टि्वट कर कहा, "सबसे बड़ी ख़ुशी तो मुझे इस बात की हो रही है की ‘न्याय’योजना के ज़रिए 72 हजार रुपए सालाना 5 करोड़ घरों में महिलाओं के खातों में भेजे जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने न्यूनतम आय की गारंटी की योजना का ऐलान किया है। पार्टी का दावा है कि अगर उसकी सरकार बनी तो वह देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी इनकम गारंटी स्कीम लागू करेगी। इसके तहत प्रति माह 12 हजार रुपये से कम कमाने वाले परिवार को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे न्यूनतम आय योजना का नाम दिया है। शॉर्ट फॉर्म में इसे 'न्याय' के रूप में प्रचारित कर रही है। 

More videos

See All