लाेकसभा चुनाव 2019 : विजय संकल्प लेने काशी पहुंचे सीएम योगी, मांगा बाबा से आशीर्वाद

वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार का अभियान आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने मंगलवार दोपहर दो बजे काशी पहुंचे। सीएम के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय, विधायक सुशील सिंह, अपराजिता सोनकर, धर्मेंद्र सिंह, नागेन्द्र रघुवंशी, शैलेश पांडेय के साथ आला प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एयरपोर्ट से वह बाबा दरबार दर्शन पूजन करने पहुंचे और काल भैरव मंदिर भी गए जहां पूजन करने के बाद आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह सभा स्‍थल की ओर रवाना हो गए। 
विजय संकल्प के साथ बाबा का दर्शन : लोकसभा चुनाव के निमित्त काशी में विजय संकल्प सभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को काशी के कोतवाल काल भैरव व बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। सीएम लगभग तीन बजे ज्ञानवापी क्रासिंग पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इसके बाद बाबा का दर्शन और षोडशोपचार पूजन किया। पं. टेक नारायण उपाध्याय के आचार्यत्व में पांच ब्राह्मणों ने छह मिनट में अनुष्ठान कराया। इससे पहले योगी ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। फूल-तेल -मिष्ठान अर्पित किया और आरती उतारी। दोनों देवालयों में लोगों ने योगी का हर हर महादेव के उद्घोष से स्वागत किया। उन्होंने हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया।     

More videos

See All