मध्यप्रदेश के 61.91% वोटर्स की सरकार से

आगामी चुनाव में प्रदेश के मतदाताओं की केंद्र और राज्य की सरकारों से सबसे बड़ी अपेक्षा है प्रदेश में रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध कराना। प्रदेश के 61.91 फीसदी मतदाता इसे ही सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा मानते हैं। वही राष्ट्रीय स्तर पर 46.80 फीसदी वोटर इसे चुनाव का मुख्य मुद्दा मानते हैं।
भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 75.15% और इंदौर के 78.87% वोटर्स ने रोजगार को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया है। इसके बाद मतदाता चाहते हैं कि प्रदेश में किसानों को उपज का सही दाम मिलना चाहिए, अच्छे अस्पताल और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने पर सरकार को सर्वाधिक काम करना चाहिए।
यह खुलासा एडीआर और इलेक्शन वाच की ओर से देशभर की 545 लोकसभा क्षेत्रों में किए गए गवर्नेंस इशू एंड वोटिंग बिहेवियर (शासन के मुद्दे और मतदान व्यवहार) विषय पर किए गए सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। आम मतदाता की 10 प्रमुख प्राथमिकताओं को आधार बनाकर अक्टूबर 2018 से दिसंबर 2018 के बीच यह सर्वे किया गया था, जिसमें करीब 3 लाख मतदाताओं ने अपनी राय दी है।

More videos

See All