Loksabha Election 2019 : कांग्रेस की खींचतान में अटकी चंदेल की एंट्री

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्र्रेस नेताओं की खींचतान कारण सुरेश चंदेल की कांग्र्रेस में एंट्री अटक गई है। चंदेल के टिकट पर भी कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि दिनभर चंदेल की एंट्री व टिकट की अटकलें चलती रहीं। सोमवार रात को भी सुरेश चंदेल की मुलाकात सिर्फ रजनी पाटिल से हो पाई। हमीरपुर समेत हिमाचल के चारों टिकटों पर अंतिम निर्णय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ही हो पाएगा।
चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को टक्कर देने के लिए कांग्रेस अभी तक चेहरा तय नहीं कर पाई है। सूत्र बताते हैं कि नादौन के विधायक सुखविंदर सुक्खू और हरोली से विधायक मुकेश अग्निहोत्री के बीच में टिकट के निर्णय पर चर्चा चल रही है। दोनों नेता चुनाव नहीं लडऩा चाहते हैं लेकिन अपने-अपने राजनीतिक भविष्य को साधने का प्रयास कर रहे हैं। सुक्खू मुकेश अग्निहोत्री को ऊना जिले में घेरने के लिए सतपाल रायजादा का नाम आगे बढ़ा रहे हैं, जबकि मुकेश अग्निहोत्री सुक्खू को घेरने की रणनीति के तहत हमीरपुर या बिलासपुर से राजपूत नेता आगे करना चाहते हैं। इसके लिए उनकी रणनीति में पहले राजिंदर राणा या उनका बेटा शामिल रहा, लेकिन उस दांव के सफल न होता देख मुकेश अग्निहोत्री ने अब सुरेश चंदेल को आगे कर दिया है।

More videos

See All