इंदिरा के बाद सबसे ज्यादा मोदी ने ही किया बस्तर पर फोकस

इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में शामिल बस्तर पर ज्यादा फोकस किया है। पिछले पांच साल में मोदी तीन बार बस्तर आ चुके हैं। यहां से वह राष्ट्रव्यापी आयुष्मान योजना की शुरूआत कर चुके हैं। बस्तर को रेल लाइन, हवाई सेवा आदि की सौगात दे चुके हैं।
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सिर्फ एक बार बस्तर आईं लेकिन उनका भी पूरा ध्यान बस्तर और यहां के आदिवासियों के विकास पर रहा। इंदिरा ने आदिवासी इलाकों के विकास के लिए ट्राइबल सब प्लान दिया।
इंदिरा के अलावा मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें सुदूर जंगलों में बसे आदिवासी भी जानते हैं। बस्तर तो पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके बाद मोरारजी देसाई भी आ चुके हैं। लेकिन इंदिरा और मोदी जैसी लोकप्रियता अन्य प्रधानमंत्रियों को नहीं मिल पाई।

More videos

See All