Lok Sabha Election 2019: बदस्तूर जारी है नेताओं के दल बदल का खेल, बीजद में शामिल हुए भाजपा एवं कांग्रेस के नेता

 राज्य में आम चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित करने के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी के साथ ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का खेल बदस्तूर जारी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को बरगढ़ के पूर्व विधायक साधु नेपाक कांग्रेस छोड़कर बीजू जनता दल में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी पर नाराजगी जाहिर करते हुए वह अपने समर्थकों के साथ बीजू जनता दल का दामन थामा है। इसी तरह से विषम कटक चुनाव क्षेत्र से 2014 में भाजपा के उम्मीदवार रहे सारंगधर काड्रेका, लक्ष्मीपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस के राजेंद्र हिक्का तथा टांगरपाली के ब्लॉक कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ नवीन निवास जाकर बीजू जनता दल में शामिल हुए। निवास में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में ये सभी नेता व कार्यकर्ता बीजू जनता दल में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि इससे पार्टी और मजबूत होगी। आगामी चुनाव में बीजू जनता दल पिछले चुनाव के मुकाबले और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

More videos

See All