दिल्ली इस चुनाव में पूर्ण राज्य के लिए वोट करेगी : आतिशी

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी के मतदाता इस दफा दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए वोट डालेंगे, क्योंकि पूर्ण राज्य नहीं होने का संबंध सीधे-सीधे बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, उच्च शिक्षा में कम मौके आदि जैसे ठोस मुद्दों से है। आप पूर्ण राज्य बनाओ, झाड़ू का बटन दबाओ के नारे के साथ चुनावी रण में है और लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि अगर लोग पार्टी को वोट देंगे तो दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल कर लेगी। 
आतिशी ने कहा, 'पार्टी सुरक्षा, स्वच्छता और रोजगार की कमी के ठोस मुद्दों के बारे में बात कर रही है जो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं होने से संबंधित हैं।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लोग इस बार इन कारकों पर वोट करेंगे।' आप नेता ने कहा कि इस चुनाव में कोई लहर नहीं है और लोग स्वयं को प्रभावित करने वाले स्थानीय मुद्दों के आधार पर वोट देंगे। 

More videos

See All