योगी का पलटवार, पूछा- जब किसान भूख से मर रहे थे, तब कहां थीं प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के हमला पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है. प्रियंका गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने लिखा, 'हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है, हमने लंबित 57 हजार 800 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान किया है. ये रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है. पिछली सपा-बसपा सरकारों ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया, जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था.' 

योगी ने ट्वीट किया, 'किसानों के ये 'तथाकथित' हितैषी तब कहां थे, जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर थे. इनकी नींद अब क्यों खुली है? प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है. किसान अब खुशहाल हैं.'

More videos

See All