कद और काम के साथ मजबूत रिश्तों से मिला टिकट

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर विश्वास जताया है। सियासी कद के साथ ही विशिष्ट कार्यशैली और संघ से लेकर भाजपा संगठन तक मजबूत रिश्तों ने निशंक के लिए टिकट को सुलभ बना दिया। भाजपा के थिंक टैंक ने हरिद्वार सीट से प्रत्याशी चयन को लेकर जो होमवर्क किया, उस पर निशंक हर तरह से फिट बैठे। पिछले पांच साल की परफार्मेस ने भी उनकी ताकत बढ़ाई। इतना ही नहीं, बल्कि निशंक के सामने टिकट के मोर्चे पर जो प्रतिद्वंद्वी रहे, उनकी दावेदारी तुलनात्मक रूप से खासी कमजोर दिखाई दी।
हरिद्वार के निवर्तमान भाजपा सांसद निशंक को दोबारा चुनाव मैदान में उतारे जाने को लेकर यूं तो कोई पार्टी के भीतर व बाहर कोई खास गतिरोध नहीं था। जहां तक क्षेत्र से भाजपा के 11 विधायकों का सवाल है तो इसमें एक-दो को छोड़कर अधिकतर विधायकों का निशंक से बेहतर सियासी तालमेल है। हरिद्वार से भाजपा के एक विधायक ने जरूर अपनी पत्नी के लिए टिकट की दावेदारी की, लेकिन इस दावेदारी को पार्टी के प्रांतीय नेताओं ने विशेष तवज्जो नहीं दी।
 

More videos

See All