बैंड की ट्रेनिंग ही नहीं देंगे, दूसरे का बैंड भी बजाएंगे - कमलनाथ

बैंडबाजे की ट्रेनिंग पर आज फिर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि बैंड एक कला है जिसे जीवित रखने के लिए वे ट्रेनिंग देकर कम पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार देना चाहते हैं। वे बोले उनकी योजना बैंड की ट्रेनिंग देने की ही नहीं है, बल्कि दूसरों का बैंड भी बजाएंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को राजधानी के मिंटो हॉल में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। उन्होंने अपनी सरकार के काम करने के तरीके को पिछली सरकार से अलग बताया। कमलनाथ ने कहा कि वे निवेश की ऐसी नीति पर काम कर रहे हैं, जिसमें सेक्टर के मुताबिक निवेश आए। ऐसे निवेश पर उनका जोर है, जिससे मध्यप्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा हों। ऐसा निवेश नहीं चाहते कि राशि तो बड़ी हो, लेकिन स्थानीय लोगों को काम न मिले।

More videos

See All