बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं उमा भारती, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया था एलान

बीजेपी  इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्तमान लोकसभा में झांसी का प्रतिनिधित्व करने वाली भारती ने आम चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है. उमा ने कहा था कि वह मई से 18 महीने की तीर्थयात्रा पर जाना चाहती हैं.
इससे पहले उमा भारती ने कहा था कि उन्होंने 2016 में ही तय कर लिया था कि वह इस बार आम चुनाव चुनाव नहीं लड़ेंगी. उमा भारती ने बताया, "मैंने 2016 में कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी क्योंकि मुझे गंगा के तटों पर बसे तीर्थस्थानों पर जाना है. अगर मैं चुनाव लड़ती तो मैं झांसी से ही लड़ती. मैं अपना निर्वाचन क्षेत्र कभी नहीं बदल सकती. वहां के लोगों को मुझ पर गर्व है और वह मुझे अपनी बेटी जैसा मानते हैं." उमा ने यह भी कहा कि वह 2024 का चुनाव लड़ेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी "शानदार बहुमत" हासिल करेगी.

More videos

See All