शिवानंद तिवारी ने कहा-लालू हैं औघड़, दिल से फैसला करते हैं, कुछ लोग दिमाग से

 राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से ही टिकट दिेए जाने को लेकर लालू यादव की तारीफ की और कहा कि लालू यादव औघड़ हैं। वे अपना ज़्यादातर फ़ैसला दिल से करते हैं, दिमाग़ से नहीं। दिमाग़ से फ़ैसला करने वाला पहले अपना नफ़ा नुक़सान तौलता है। फिर अपना  फ़ैसला करता है। दिल से फ़ैसला करने वाला कभी नफ़ा-नुक़सान नहीं देखता है।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि नीतीश और लालू में यही फ़र्क है। जीतन राम मांझी का प्रकरण याद दिलाते हुए उन्होंने लिखा है कि 2014 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाले नीतीश कुमार बुरी तरह पराजित हुए थे। उन्हें भय था कि विरोधी उपहास उड़ाएंगे। दल के भीतर भी हार की लाज से बचना था।

More videos

See All