कांग्रेस ने चुनाव समिति की बैठक में 15 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए, यहां जानें

पहले लोकसभा सदस्य रहे हैं। जो मोदी की लहर में जीत नहीं पाए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 26 मार्च को बूंदी व श्रीगंगानगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम हैं। इसी दिन ही वे जयपुर में बूथ ट्रेनरों के सम्मेलन में भाग लेंगे। सूत्रों ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची 26 मार्च के बाद ही आना बताया है। क्योंकि इससे पहले लिस्ट जारी कर दी जाएगी तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध-प्रदर्शन सामने आ सकता है। वे चाहते हैं कि इस चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस की एकता का प्रदर्शन किया जाए। शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद देर रात दस जनपथ पर केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में काफी मंथन होने के बाद 15 नामों के नाम फाइनल होना बताया जा रहा है। यह भी सामने आ रहा है कि 12 पुराने लोकसभा सांसदों को ही टिकट दिया जाएगा।

More videos

See All