जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट : हुड्डा

कांग्रेस की समन्वय समिति के चेयरमैन व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की तलाश का काम 26 मार्च से शुरू किया जाएगा। इसके लिए समिति प्रदेशभर का दौरा करेगी और उम्मीदवारों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेगी। इन बैठकों में चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। वह यहां एक आयोजन में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने पार्टी में गुटबाजी व फूट से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि अभी तक 2 बैठकें हो चुकी हैं और अगली बैठक 23 मार्च को होनी है। उन्होंने कहा कि 26 मार्च से दसों लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के बारे में लोगों की राय और आगे रणनीति पर चर्चा का काम शुरू होगा। इससे संबंधित फीडबैक से आलाकमान को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 मार्च के बाद पार्टी सभी दस लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को तय करने का काम करेगी। हुड्डा ने दावा किया कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, कुलराज कटारिया व नरेश दहिया मौजूद रहे।

More videos

See All