हरियाणा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान एक सप्ताह बाद, संभावित उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

हरियाणा में बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया गया। आज दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में हरियाणा की सभी दसों लोकसभा सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सुभाष बराला समेत नेता मौजूद रहे।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार के नामों पर चर्चा हुई है। हरियाणा में एक सप्ताह बाद उम्मीदवारों के नामों का एलान सम्भव है।
ये हैं संभावित उम्मीदवार
अम्बाला से मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया
गुरुग्राम से मौजूदा सांसद राव इंद्रजीत सिंह
फरीदाबाद से मौजूदा सांसद कृष्ण पल गुर्जर
भिवानी महेंद्रगढ़ से मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह के अलावा सोमबीर सांगवान भी दौड़ में है।
सिरसा से सुनीता दुग्गल के अलावा हंस राज हंस के नाम पर भी चर्चा हुई है। सोनीपत से केकेंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेेेटे बृजेन्द्र सिंंह के अलाावा योगेश्वर दत्त के नाम पर चर्चा हुई।
हिसार से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए रणबीर गंगवा
रोहतक में अरविंद शर्मा के अलावा किसी जाट नेता को भी टिकट देने पर मंथन हुआ।
करनाल लोकसभा से संजय भाटिया और कुरुक्षेत्र से नायब सैनी और पवन सैनी के नाम आगे हैं।

More videos

See All