पाक ने मानी सिद्धू की मांग, गुरुनानक देव जी जहां करते रहे खेती, वहां नहीं बनेगी कोई इमारत

पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के इर्द-गिर्द की जिस 30 एकड़ जमीन पर गुरु नानक देव जी खुद खेती किया करते थे उस पर किसी तरह की इमारत नहीं बनेगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के चल रहे काम का रिव्यू करते हुए यह फैसला लिया है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इस संबंध में इमरान को पत्र लिखा था। इस फैसले के लिए उन्होंने इमरान का आभार भी जताया है।
सिद्धू ने बीती 20 जनवरी को इमरान को लिखे पत्र में कई अन्य मांगें भी रखी थीं जिनमें से यह पहली मांग पूरी हुई है। सिद्धू ने पत्र में कहा था कि गुरुद्वारा साहिब के इर्द-गिर्द की 104 एकड़ जमीन पर किसी तरह की कोई इमारत न बनाई जाए। इसके अलावा इसके आसपास रास्ता बनाया जाए और जमीन का प्रयोग लंगर के लिए किया जाए।

More videos

See All