Lok Sabha Election 2019 : नेता बने युवाओं के लिए फैशन आइकॉन

जींस और टीशर्ट के शौकीन युवा इन दिनों नेताओं को अपना आइकॉन मान रहे हैं। जी हां, आमतौर पर देखा जाता है कि हर युवा की पहली पसंद जींस-टीशर्ट है, लेकिन इन दिनों शहर के युवाओं के बीच फैशन का आलम कुछ और ही है। युवा नेताओं वाला पहनावा ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सदर बाजार स्थित भारत खादी भंडार के प्रकाश बल्लेवार का कहना है कि इन दिनों नेताओं और बड़ों से ज्यादा युवा नेताओं वाली खादी की ड्रेस खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां से युवा तरह-तरह के डिजाइनर खादी के कपड़े खरीदकर सिलने के लिए दे रहे हैं। युवाओं के बीच यह चुनावी रंग फैशन का रूप बन चुका है। इन ड्रेसेस में खास तौर से कॉलर सूट के साथ हैवी गमछा और कुर्ता पैजामा विद जैकेट शामिल हैं।
जो युवा पढ़-लिखकर कैरियर की ओर ध्यान देने लगे हैं, वे तो इस फैशन में कम शामिल हैं, लेकिन जो युवा अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं, वे उनके बीच नेताओं वाली ड्रेस का काफी के्रज है। छात्र सार्थक शर्मा और लॉ के छात्र कुणाल राठी ने बताया कि उनके कॉलेज में युवाओं के बीच नेताओं वाली ड्रेस का अच्छा खास के्रज है।
 

More videos

See All